जफर ने ट्विटर पर फिल्म का ऑफिशल अनाउंसमेंट किया और बताया कि यह epic trilogy होगी। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि कास्टिंग पर काम जारी है और अब तक कोई भी ऐक्टर फाइनल नहीं हुआ है। ऐसे में इस बात पर चर्चा शुरू हो गई है कि कौन सा नया ऐक्टर ‘मिस्टर इंडिया’ बनेगा।
सलमान को कास्ट करने की डिमांड
जैसे ही जफर ने फिल्म का अनाउंसमेंट किया, कई सारे फैंस ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वह इसमें सलमान खान को कास्ट कर लें। बता दें, अली और सलमान एकसाथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं और फैंस एक बार फिर यह कॉम्बो देखना चाहते हैं। देखें ट्वीट्स:
शाहरुख से की गई है बातचीत
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘मिस्टर इंडिया 2’ में रणवीर सिंह लीड रोल में दिख सकते हैं और वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। खबर यह भी है कि फिल्म में विलन यानी मोगैम्बो के रोल के लिए शाहरुख खान से बातचीत की गई है। अगर ऐसा होता है तो फिल्म में रणवीर और शाहरुख को एकसाथ देखना काफी दिलचस्प होगा।
फिल्म 83 में दिखेंगे रणवीर
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह जल्द ही फिल्म ’83’ में नजर आएंगे। यह 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बेस्ड है। डायरेक्टर कबीर खान की इस फिल्म में रणवीर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रोल में नजर आएंगे। वहीं, शाहरुख खान के अगले प्रॉजेक्ट का कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
Source: Entertainment