उनके अतिरिक्त केजरीवाल के पिछले कार्यकाल में ग्रामीण विकास व रोजगार मंत्री रहे बाबरपुर से विधायक गोपाल राय को इस बार पर्यावरण मंत्रालय का पदभार दिया गया है। उन्होंने शकूर बस्ती से विधायक सत्येंद्र जैन को जल बोर्ड की जिम्मेदारी दी है। पार्टी की पिछली सरकार में यह विभाग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास था। पिछले कार्यकाल में सत्येंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय की जिम्मेदारी देख रहे थे।
वहीं, महिला व बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी राजेंद्र पाल गौतम को दी गई है। यह मंत्रालय पहले पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया देख रहे थे। सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि अन्य विभागों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। सत्येंद्र जैन के पास महत्वपूर्ण लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य, बिजली और शहरी विकास विभागों के अलावा अब दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार भी रहेगा।
सत्येंद्र जैन, कैलाश गहलोत, गोपाल राय, इमरान और मनीष सिसोदिया ने रविवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। सभी ने सोमवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। बता दें कि केजरीवाल कैबिनेट में एक भी महिला को जगह नहीं दी गई है। बल्लीमारान सीट से जीते इमरान हुसैन पिछली सरकार में खाद्य मंत्री रहे हैं।
Source: National