बुर्का नहीं पहनने पर छात्राओं का उत्पीड़न, एसडीएम ने दी आरोपियों को चेतावनी

बुलंदशहर
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुस्लिम कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की है कि उन्हें नहीं पहनने को लेकर परेशान किया जा रहा है। छात्राओं ने इस बाबत एसडीएम से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। इसके बाद अधिकारियों ने इलाके को लोगों को चेतावनी दी है कि छात्राओं को परेशान करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

मामला बुलंदशहर जिले के खुर्जा इलाके का है। यहां मुस्लिम कॉलेज की छात्राओं ने सब-डिविजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम) ईशा प्रिया से मुलाकात की और उनसे कहा कि बदमाशों द्वारा उन्हें बुर्का पहनने के लिए मजबूर किया जा रहा है और उनका उत्पीड़न हो रहा है। शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के स्टेशन हाउस अधिकारी (एसएचओ) के साथ एसडीएम छात्राओं के इलाके में पहुंचीं और स्थानीय निवासियों के साथ बैठक की।

गिरफ्तारी की चेतावनी
अधिकारियों ने इलाके के लोगों को चेताया कि कॉलेज की छात्राओं को परेशान करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। एसडीएम ईशा प्रिया ने कहा, ‘सराय मुर्तजा कॉलोनी में कुछ बदमाश लड़कियों को परेशान कर रहे थे और उन्हें बुर्का पहनने के लिए कह रहे थे। लड़कियों ने हमें बताया कि जब उनके परिवारों को बिना बुर्का के कॉलेज भेजने में कोई समस्या नहीं थी, तो ये लोग इस मामले पर कैसे आपत्ति जता सकते हैं?’

बेटियों को किया प्रोत्साहित
इस दौरान एसडीएम ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और उन्हें अपनी बेटियों को कॉलेज भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में हमने आरोपियों को सिर्फ चेताया है, लेकिन अगर उन्होंने अपना रवैया नहीं बदला तो हम मामले में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करेंगे।’ समुदाय के स्थानीय निवासियों और धार्मिक प्रमुखों ने एसडीएम और पुलिस को आश्वासन दिया है कि उत्पीड़न की घटना को नहीं दोहराया जाएगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *