पंड्या को IPL से पहले कुछ मैच खेलने का मौका मिलेगा: बॉन्ड

वेलिंग्टनमुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड चाहते हैं कि कमर की सर्जरी से उबर रहे 29 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले कुछ मैच खेलें। बॉन्ड इस फ्रैंचाइजी के साथ बैठक के लिए मुंबई जाने वाले हैं और पंड्या के बारे में पूछने पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच ने भरोसा जताया कि यह ऑलराउंडर मजबूत वापसी करेगा।

बॉन्ड ने कहा, ‘मैं सिर्फ उम्मीद कर सकता हूं कि उन्हें आईपीएल से पहले कुछ क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिले और मेरा हमेशा से मानना है कि वापसी को लेकर जल्दबाजी करने से बेहतर है कि कुछ अधिक समय ले लिया जाए।’

पढे़ं,

उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं कि वह वापसी करेंगे। मुझे खुशी है कि हार्दिक के रिहैबिलिटेशन को लेकर पारंपरिक रवैया अपनाया जा रहा है और टी20, विशेषकर आईपीएल उनकी वापसी के लिए अच्छा रहेगा क्योंकि उससे अधिक गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी।’

26 वर्षीय पंड्या ने हाल में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी में नेट सत्र में हिस्सा लिया था। नेट सत्र के दौरान पंड्या को थ्रो डाउन का सामना करते हुए देखा गया और वह अधिकतर समय सीधे बल्ले के साथ खेले। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ वापसी करेंगे या आईपीएल में।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *