टेस्ट में टीम इंडिया को कुलदीप पर नहीं ऐतबार!

नई दिल्ली
विराट कोहली के नेतृत्व में न्यूजीलैंड गई टीम इंडिया अब शुक्रवार से अपने टेस्ट अभियान की शुरुआत करेगी। लेकिन टेस्ट टीम में चाइनामैन स्पिनर को जगह नहीं मिली है, जबकि कुलदीप यहां टी20 और वनडे टीम का हिस्सा थे। इस दौरे पर कुलदीप को एकमात्र वनडे में खेलने का मौका मिला था, जिसमें वह काफी महंगे साबित हुए थे। लेकिन अगर वह टेस्ट टीम में होते तो उन्हें कीवीलैंड पर खुद को साबित करने का मौका मिलता लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप की जगह तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को चुनकर उनसे यह मौका भी छीन लिया। ऐसे में बीते 13 महीने से टेस्ट टीम में खेलने का इंतजार कर रहे कुलदीप का इंतजार और लंबा हो गया है।

सीमित ओवरों में टीम के प्रमुख अस्त्र साबित हुए हैं कुलदीप
साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव ने जल्दी ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेलना शुरू कर दिया। सीमित ओवरों के खेल में तो इस चाइनामैन गेंदबाज ने अपना दबदबा बना लिया। कुलदीप रन रोकने से ज्यादा विकेट झटकने पर फोकस करते हैं और मॉर्डन डे क्रिकेट में नियमित विकेट लेना सबसे कारगर माना जा रहा है। अपनी इस क्षमता के बल वह 2019 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्पिन अटैक के प्रमुख अस्त्र थे।


टेस्ट में करीब 13 महीनों से नहीं मिल रहा मौका
टेस्ट टीम में वह कुलदीप अरसे से बाहर हैं। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट जनवरी 2019 में सिडनी में खेला था, जो ड्रॉ रहा था। इसके बाद यह चाइनामैन गेंदबाज कई मौकों पर टेस्ट टीम का हिस्सा तो रहा लेकिन उसे अब तक किसी भी टेस्ट के प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली और करीब 12 महीनों से टेस्ट मैचों में बेंच पर बैठे हुए कुलदीप को इस बार टीम से ही बाहर कर दिया गया।

दो हैटट्रिक लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज
जून 2017 में वनडे इंटरनैशनल में पदार्पण करने वाले इस गेंदबाज ने दो साल के भीतर दो हैटट्रिक अपने नाम कर लीं। उन्होंने अपनी पहली हैटट्रिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 (कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान) में ली। इसके बाद पिछले साल 2019 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में उन्होंने अपनी दूसरी हैटट्रिक पूरी की। वनडे में सर्वाधिक 2 हैटट्रिक लेने वाले वह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।

न्यू जीलैंड दौरे पर फीके दिखे कुलदीपकुलदीप को कीवी दौरे पर सीमित ओवरों के 8 मैचों (5 टी20 और 3 वनडे) के लिए टीम चुना गया था। लेकिन उन्हें सिर्फ 1 मैच (वेलिंग्टन वनडे) में ही मौका मिला, जहां यह गेंदबाज महंगा साबित हुआ। भारत ने इस मैच में कीवी टीम को 348 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने कुलदीप यहां जमकर धुनाई कर दी और उनके 10 ओवर के कोटे में 84 रन कूटे। कुलदीप ने भले इस मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

….तो क्या अब कुंद हुई है कुलदीप की धार!
टीम मैनेजमेंट ने यहां कुलदीप की जगह युवा नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया है। चयनकर्ताओं ने अपने इस निर्णय को वाजिब बताते हुए दलील दी कि न्यू जीलैंड की परिस्थितियों को देखते हुए वहां अतिरिक्त स्पिनर के स्थान पर अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है। करीब 13 महीने से कुलदीप को टेस्ट में मौका नहीं मिला है, जबकि सिडनी में खेले अपने आखिरी टेस्ट में उन्होंने (5/99) कंगारू टीम के 5 बल्लेबाजों को पविलियन का रास्ता दिखाया था। ऐसे में यह नहीं कहा जा सकता है

अश्विन-जडेजा संभालेंगे स्पिन डिपार्टमेंट
स्पिन डिपार्टमेंट की कमान सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के हाथ में ही रहेगी, जबकि पार्ट टाइम स्पिनर के रूप में टीम के पास हनुमा विहारी एक विकल्प हैं।

हर फॉर्मेट में शानदार हैं रेकॉर्ड्स
कुलदीप को भले ही टेस्ट टीम में जगह न मिली हो लेकिन उनके आंकड़ों पर गौर करें तो वह किसी भी फॉर्मेट में फीके दिखाई नहीं पड़ते हैं। भले ही पिछले वनडे में उनकी जमकर धुनाई हुई हो इसके बावजूद ओवरऑल आंकड़े इस युवा स्पिनर गेंदबाज के पक्ष में दिखते हैं। अभी तक कुलदीप ने 6 टेस्ट में कुल 24 विकेट अपने नाम किए हैं, जिनमें 2 बार उन्होंने 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। वहीं 60 वनडे में 2 हैटट्रिक समेत 104 विकेट उनके नाम हैं, जबकि 21 टी20 इंटरनैशनल में वह 39 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *