भोपाल, 18 फरवरी (भाषा) कान्हा टाइगर रिजर्व से रवाना हुआ 13 बारहसिंगों का झुण्ड सकुशल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुँच चुका है। मध्यप्रदेश वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘कान्हा से 13 बारहसिंगे रविवार रात सकुशल सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंच गये।’’ उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी विशेषज्ञों और चिकित्सकों की देख-रेख में विशेष रूप से निर्मित वाहन में पहुँचे इस झुण्ड को पहले से तैयार बाड़े में रखा गया है। बाड़े में पहले से 23 बारहसिंगा थे। नये बारहसिंगों के पहुँचने से बाड़े में इनकी संख्या अब 36 हो गयी है। उल्लेखनीय है कि विलुप्तप्राय श्रेणी में शामिल राज्य पशु बारहसिंगा मात्र कान्हा टाइगर रिजर्व में ही बचे हैं। प्रदेश के अन्य भागों में भी इनकी संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से पिछले कुछ साल में इन्हें भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में सफलतापूर्वक शिफ्ट किया गया है। दोनों जगह इनकी संख्या बढ़ने लगी है। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पूर्व में 33 बारहसिंगा शिफ्ट किये जा चुके हैं, जिनकी संख्या अब बढ़कर 56 हो चुकी है। संख्या बढ़ने के बाद 20 से 25 बारहसिंगों को वन में छोड़ दिया जाता है।
Source: Madhyapradesh