दिसंबर में रणबीर कपूर से शादी? पहली बार बोलीं आलिया भट्

पिछले काफी समय से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अफेयर की चर्चा हर तरफ है। अब कुछ समय से इनकी शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यह कपल आने वाले दिसंबर में शादी के बंधन में बंध जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कहा जा रहा है कि इनकी फिल्म ” के रिलीज होने के बाद आलिया-रणबीर शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

हाल में अपनी शादी के बारे में हमारे सहयोगी चैनल जूम से बात करते हुए आलिया ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आजकल कौन सी अफवाह चल रही है। मुझे लगता है कि हर 3 हफ्ते बाद मेरी शादी की कोई नई तारीख या अफवाह सामने आ जाती है। मुझे यह बहुत मजेदार लगता है। इन खबरों से केवल मेरा मनोरंजन ही होता है।’

बताया जाता है कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बन रही ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान ही आलिया और रणबीर के बीच में प्यार पनपा। पहले ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपने रोमांस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘यह कोई रिलेशनशिप नहीं है, यह एक दोस्ती हैं। मैं पूरी असलियत और ईमानदारी के साथ यह बात कह रही हूं। यह बहुत खूबसूरत अहसास है। मैं इस समय सितारों और बादलों पर उड़ रही हूं।’

उन्होंने आगे कहा था, ‘सबसे अच्छी बात है कि हम दो व्यक्ति अपनी प्रफेशनल जिंदगी फुल फॉर्म में इस समय जी रहे हैं। किसी कम्फर्टेबल रिलेशनशिप का यह सबसे सच्चा सबूत है। बस इसे नजर न लगे।’ माना जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ आने वाले 12 दिसंबर 2020को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। फिल्म में आलिया और रणबीर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *