फिरोजाबाद: ट्रैफिक समस्या लेकर पहुंचे युवक को बनाया सीओ, दो घंटे में दुरुस्त किया सिस्टम

फिरोजाबाद
यूपी के फिरोजाबाद जिले के टूंडला में मंगलवार को दो घंटे के लिए ट्रैफिक सीओ बने युवक ने पुलिस को आईना दिखाने का काम किया। इस युवा ने बस स्टैंड में बसों को अंदर पहुंचाकर जाम हटाया, तो वहीं आड़े-तिरछे खड़े तमाम वाहनों के काटकर उन्हें सबक सिखाया। इस युवक ने अपने कार्य को अंजाम देने के बाद अंत में इसी व्यवस्था को लागू करने का आदेश पत्र भी जारी किया है।

ट्रैफिक समस्या की शिकायत लेकर पहुंचा था युवक
टूंडला तहसील परिसर में मंगलवार को समाधान दिवस में क्षेत्र के अलाबलपुर निवासी 25 वर्षीय सोनू चौहान ट्रैफिक समस्या की शिकायत लेकर पहुंचा था। उसने एसएसपी से टूंडला चौराहे के जाम की शिकायत की, जिसके बाद एसएसपी सचिंद्र पटेल ने सोनू से ही ट्रैफिक सुधार के लिए सुझाव जानते हुए उसे दो घंटे के लिए सीओ ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंप दी।

‘जिम्मेदारी’ मिलते ही ऐक्शन में आया युवक, मचा हड़कंप
इसके बाद एसएसपी ने प्रभारी थानाध्यक्ष टूंडला प्रभाकर सागर को ट्रैफिक को लेकर सोनू का आदेश मानने के निर्देश भी दे दिए। फिर क्या था, पुलिस की गाड़ी में अगली सीट पर बैठ सीओ सोनू चौहान अपने मिशन के लिए चल दिए। सोनू ने आते ही बस स्टैंड के बाहर खड़ी रोडवेज बसों को परिसर में पहुंचवाया, जिससे जाम से मुक्ति मिली तो आड़े-तिरछे खड़े कई वाहनों के चालान भी कटवाए। सोनू की इस कार्यशैली से यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय में चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुचारू हो गई।

सोनू ने अंत में अपनी इसी व्यवस्था को लागू रखने का एक आदेश पत्र भी जारी कर दिया। सोनू की यह कार्यप्रणाली लोगों में चर्चा का विषय तो है ही, लेकिन साथ ही लोगों का कहना है कि यदि काम करने का जज्बा हो तो किसी भी काम को किया जा सकता है। लोगों का यह भी मानना है कि सोनू की कार्यप्रणाली ने पुलिस को आईना दिखाने का काम किया है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *