पेटा के ट्वीट से शुरू हुआ मामला
दरअसल पूरा मामला Peta India (People for the Ethical Treatment of Animals) के ट्वीट से शुरू हुआ। पेटा ने कुछ सिलेब्स को एक पोस्ट में टैग किया। इस पोस्ट में लिखा था कि शादियों में घोड़ियों को किस तरह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने जवाब दिया कि उनकी और अली फजल की शादी के चर्चे हैं और वह प्रॉमिस करती हैं कि जब भी वह शादी करेंगी हुड़दंग नहीं होगा।
सोनम ने दिया यह जवाब
वहीं सोनम कपूर को टैग किया गया। इस पर उन्होंने लिखा, मेरे पति ने बारात में इसी वजह से घोड़ी और लाउड म्यूजिक नहीं रखा था।
भड़कीं पायल रोहतगी
सोनम का ट्वीट शायद पायल रोहतगी को जंचा नहीं। उन्होंने सोनम के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘राम राम जी तुम मीट खाती हो मूर्ख औरत। मीट जानवरों को मारकर मिलता है। ये शाकाहारी नहीं है। उम्मीद है तुम्हें जल्दी अक्ल आएगी।’
Source: Entertainment