समलैंगिकों के खिलाफ नारेबाजी, चेल्सी का वादा- देंगे सजा

लंदनइंग्लैंड के फुटबॉल क्लब ने कहा है कि सोमवार रात हुए मैच के दौरान यदि मैनचेस्टर युनाइटेड के फैंस को समलैंगिकों के खिलाफ नारे लगाते पाया गया तो उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा। मैनचेस्टर क्लब ने इस मैच में चेल्सी को 2-0 से हरा दिया था।

चेल्सी ने बयान जारी कर कहा, ‘बीते रात हुए मैच में, मैनचेस्टर युनाइटेड के बड़े समर्थक दल ने समलैंगिकों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए।’ इनमें से कई समर्थकों को स्टेडियम में जाने से रोक दिया गया था, जबकि बाकियों को मैच के दौरान बाहर कर दिया गया था।

पढ़ें,

बयान के मुताबिक, ‘इस तरह का व्यवहार चेल्सी फुटबाल क्लब में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन समर्थकों को स्टैमफोर्ड ब्रिज में भविष्य में होने वाले मैचों से प्रतिबंधित किया जाएगा और मैनचेस्टर युनाइटेड के समर्थन से हमने इन समर्थकों की जानकारी निकाल ली है, ताकि इनके खिलाफ सही एक्शन लिया जाए।’

मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। क्लब ने कहा, ‘हमारे प्रशंसक टीम के समर्थन में हमेशा खड़े रहते हैं और हम उनकी वफादारी का सम्मान करते हैं। हालांकि चेल्सी एफसी या किसी भी अन्य क्लब के खिलाफ इस तरह के बयान हमारी मान्यताओं के खिलाफ हैं।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *