अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीते 70 दिन से सीएए, एनआरसी के विरोध में धरना दे रहे स्टूडेंट्स ने यहां कुलसचिव के कार्यलय पर जमकर प्रदर्शन किए। इन छात्रों ने विवि के कुलसचिव कार्यालय की दीवारों पर विरोध स्वरूप कई स्लोगन लिखे। इन स्लोगन की जानकारी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीवारों को फिर से पेंट कराने का काम शुरू किया।
बताया जा रहा है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर सहित अन्य मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स वीसी,रजिस्ट्रार और डीएसडब्ल्यू के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। बुधवार को इन प्रदर्शनकारियों में से ही कुछ लोगों ने वीसी और रजिस्ट्रार आवास की दीवारों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिख दिए। इसके बाद आनन फानन में पहुंची प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने दीवारों पर लिखे स्लोगन को पेंट कराया।
दो महीने से जारी हैं प्रदर्शन
इन स्टूडेंट्स ने ‘संघी वीसी गो बैक’ जैसे आपत्तिजनक स्लोगन वीसी ओर रजिस्ट्रार ऑफिस की दीवार पर लिखे थे। इस बारे में प्रदर्शनकारी छात्रों में शामिल इमरान जलाली ने कहा कि हम बीते दो महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर विवि प्रशासन छात्रों की बात नहीं मानता है तो सभी प्रदर्शनकारी धरने को आगे बढ़ाने के लिए हर कदम उठाएंगे।
Source: International