कोहली बोले, सभी टूर्नमेंट में टॉप पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

वेलिंग्टनभारतीय कप्तान ने बुधवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को आईसीसी की सभी प्रतियोगिताओं में सबसे बड़ी स्पर्धा करार दिया। खेल की शीर्ष संचालन संस्था आईसीसी 2023-2031 तक अगले आठ साल के दौरान ज्यादा से ज्यादा सफेद गेंद के टूर्नमेंट जोड़ने की योजना बना रही है।

आईसीसी के प्रस्तावित 2023-2031 भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) चक्र के अनुसार 2024 और 2028 में टी20 चैंपियंस कप, 2025 और 2029 में वनडे चैंपियंस कप, 2026 और 2030 में टी20 वर्ल्ड कप तथा 2027 और 2031 में वनडे वर्ल्ड कप निर्धारित किया गया है।

पढ़ें,
भारतीय कप्तान ने शुक्रवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘मुझे लगता है कि आईसीसी टूर्नमेंट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को सबसे शिखर पर होना चाहिए। मेरे लिए सभी अन्य टूर्नमेंट इसके बाद आते हैं। यह शायद इन सभी में सबसे बड़ा है क्योंकि हर टीम लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाना चाहती है। हम भी अलग नहीं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘हम इसके करीब हैं। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम जल्द से जल्द इसमें क्वालीफाई कर जायें और हमारा ध्यान क्वॉलिफाइ करने के बजाय उस चैंपियनशिप को जीतने पर लगा हो।’ इसमें कोई शक नहीं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ने पारंपरिक फॉर्मेट में थोड़ी प्रतिद्वंद्विता ला दी है जिससे मुकाबले और अधिक रोमांचक हो गए हैं क्योंकि इसमें अंक दिए जाते हैं।

पढ़ें,

कैप्टन कोहली ने कहा, ‘इसने टेस्ट क्रिकेट को और अधिक रोमांचक बना दिया है और हमने ऐसा ही अनुभव किया है, हालांकि हमने ज्यादा मैच विदेशी सरजमीं पर नहीं खेले हैं। वेस्ट इंडीज में दो मैच ही खेले हैं। हमने टेस्ट चैंपियनशिप के नाते ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं किया है। यह घरेलू सत्र शुरू होने के बाद से हमारा पहला दौरा है।’

कप्तान को उम्मीद है कि दो टेस्ट मैचों की सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण होगी जैसी हाल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुई थी। उन्होंने कहा, ‘मैच टक्कर के होंगे और टीमें ड्रॉ के बजाय जीत हासिल करना चाहेंगी जो टेस्ट क्रिकेट में हमें देखने की जरूरत है। साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सीरीज काफी रोमांचक रही थी। इंग्लैंड ने केप टाउन टेस्ट में अंतिम घंटे में मैच जीता था और आपको ऐसे ही कई नतीजे देखने को मिलेंगे क्योंकि इसमें काफी अंक दांव पर होंगे।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *