पर काशी विश्वनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन के लिए न आएं, इसके लिए अडवाइजरी जारी होगी। वाराणसी प्रशासन ने इस बारे में शासन को पत्र भेजा है।भोले की नगरी काशी में महाशिवरात्रि पर देशभर से लोग बाबा के दर्शन के लिए आते हैं। भारी भीड़ के बीच से प्रशासन के साथ-साथ भक्तों के लिए समस्या बढ़ती है।
विश्वनाथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं वाराणसी मंडल के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि उस दिन वीआईपी विजिट पर रोक के लिए शासन से अडवाइजरी जारी करने का अनुरोध किया गया है। प्रशासन ने दर्शन-पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियात के लिए कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत बैरिकेडिंग से पहले ही भक्तों को जूता-चप्पल और प्रतिबंधित सामान सुरक्षित स्थान पर रखने के बाद ही लाइन में लगने के लिए जागरूक किया जाएगा। ऐसा न करने वाले श्रद्धालु लाइन से बाहर कर दिए जाएंगे। प्रतिबंधित की सूची में किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल, चाबी का गुच्छा, पेन, नशीला पदार्थ और पानी की बोतल शामिल है।
मैदागिन से गोदौलिया होते हुए दशाश्वमेध घाट तथा रामपुरा व सोनारपुरा से गोदौलिया तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए मैदागिन से गोदौलिया के बीच पांच ई-रिक्शा चलाए जाएंगे।
महंगाई की भी झांकी
महाशिवरात्रि, 21 फरवरी को महामृत्युंजय मंदिर से निकाली जाने वाली काशी की प्रधान शिवबारात में इस बार महंगाई और इलाज के नाम पर जनता के साथ होने वाली लूट-खसोट को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। ‘खेले मशाने में होली……’ पर आधारित लाइट ऐंड साउंड सिस्टम शिवबारात का मुख्य आकर्षण होगा। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल शिवबारात में दूल्हा सांड बनारसी बनेंगे तो व्यापारी नेता बदरूद्दीन अहमत दुल्हन बनेंगे।
Source: International