एनसीआरटीसी के सीपीआरओ सुधीर कुमार का कहना है कि फंड आवंटित होने से प्रॉजेक्ट स्पीड के साथ चलेगा। जून तक इसके सभी काम का टेंडर कर दिया जाएगा। शताब्दीपुरम तक के सिविल वर्क शुरू करवा दिया जाएगा। अंडर ग्राउंड वर्क भी 2021 से शुरू हो जाएगा। अभी इस प्रॉजेक्ट में गाजियाबाद से दुहाई के बीच ही काम शुरू हो सका है।
इस प्रॉजेक्ट में कई स्थानों पर जमीन लिए जाने का काम अभी पेंडिंग है। अब यह भी मामला शॉर्ट आउट हो जाएगा। साहिबाबाद से दुहाई के बीच मार्च 2023 में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
डिपो के लिए नहीं फंसेगी जमीन
हाईस्पीड ट्रेन के डिपो के लिए जमीन मिलने में काफी देरी हो रही है। निगम जमीन उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। अब फंड मिलने के बाद इसका हल निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। साहिबाबाद से दुहाई के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर का काम आने वाले कुछ दिनों में दिखना शुरू हो जाएगा।
2026 तक पूरा होना है काम
मार्च 2023 में साहिबाबाद से दुहाई में हाईस्पीड ट्रेन को चला दिया जाएगा। जबकि पूरे रूट पर 2026 तक काम पूरा होगा। पब्लिक की सुरक्षा को देखते हुए पूरे निर्माण कार्य वाले एरिया में बैरिकेडिंग करवाई जा चुकी है। 82 किलोमीटर की इस लाइन में कुल 24 स्टेशन होंगे। पहला स्टेशन दिल्ली का सराय काले खां होगा और अंतिम स्टेशन मेरठ का मोदीपुरम होगा। 60 मिनट के भीतर यात्रा पूरी हो जाएगी।
Source: International