बॉलिवुड का सबसे चहेता मेकअप आर्टिस्‍ट: बिग बी से कहा था बनोगे सुपरस्‍टार-अपने टैलंट से की माधुरी की मदद

बॉलिवुड में मेकअप की दुनिया के गॉडफादर कहे जाने वाले मेकअप आर्टिस्ट पंढरी जुकर का मंगलवार को निधन हो गया। अमिताभ बच्चन समेत इंडस्‍ट्री के तमाम लोगों ने उन्‍हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। ब्लैक ऐंड वाइट फिल्मों से अपना करियर शुरू करने वाले पंढरी को इंडस्‍ट्री में ‘पंढरी दादा’ कहकर बुलाया जाता था और उन्‍होंने करीब 60 साल फिल्‍म इंडस्ट्री को दिए। इतने वर्षों के बाद भी वह मेकअप के काम से उतना ही प्यार करते थे, जितना शुरुआती दिनों में करते थे।

नरगिस ने की थी सिफारिश
जुकर 1948 में बिना किसी इरादे से मेकअप की दुनिया में आए थे और उनके काम की सिफारिश मशहूर ऐक्‍ट्रेस नरगिस ने की थी। उस जमाने के मेकअप के उस्ताद कहे जाने वाले बाबा वर्धन से मेकअप के गुण सीखने के बाद जुकर ने आगे मॉस्को से मेकअप आर्टिस्ट का डिप्लोमा हासिल किया।

घर के हालात ने बनाया मेकअप आर्टिस्ट
कई अवॉर्ड्स से सम्मानित जुकर ने एक पब्‍लिकेशन से बातचीत में बताया था, ‘मेरा मेकअप आर्टिस्ट बनने का कोई इरादा नहीं था क्योंकि मुझे यह लाइन पसंद नहीं थी। मेरे पिता को भी सबने यही कहा था कि यह लाइन अच्छी नहीं है लेकिन घर के हालात बिल्कुल ठीक नहीं थे। मेरी गरीबी देखते हुए मेकअप आर्टिस्ट बाबा वर्धन ने मुझे अपने साथ जोड़ने का ऑफर दिया। वह मेरे पड़ोसी थे।’

मिलता था 70 रुपये महीना
पंढरी ने बताया, ‘राजकमल स्टूडियो में जो भी फिल्में बनती थीं, मैं उनके सभी कलाकारों का मेकअप करने लगा। इस काम के लिए मुझे 70 रुपये महीना मिलता था। मेरे काम को देखते हुए नरगिस ने मुझे फिल्म प्रदेश के लिए रूस जाने का मौका दिया और मैंने मेकअप का डिप्लोमा हासिल किया। नरगिस की तरह ही मुझे ऐक्‍ट्रेस मीना कुमारी ने भी बहुत मौके दिए।’

जब सिनेमा में मेकअप में आया अंतर
पंढरी के मुताबिक, ‘मेकअप के तौर पर हम सिर्फ काजल पेंसिल, मरून लिपस्टिक और पाउडर का ही इस्तेमाल करते थे लेकिन जब रंगीन सिनेमा आया तो मेकअप आर्टिस्ट का काम थोड़ा आसान हो गया। ऐक्‍टर्स में दिलीप कुमार, धर्मेंद्र और सुनील दत्त जैसे कलाकारों का मेकअप चुटकियों में हो जाता था क्‍योंकि उनकी पर्सनैलिटी ही बहुत सुंदर थी। ऐक्‍ट्रेसेस में यही चीज नूतन और दिव्‍या भारती के साथ थी। मैंने मधुबाला, राज कपूर, अशोक कुमार, देव आनंद, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, राज कुमार, शाहरुख खान, आमिर खान, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर, विद्या बालन जैसे कई सितारों का मेकअप किया है।’

जब अमिताभ से कहा- बहुत आगे जाओगे
पंढरी ने बताया था, ‘अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही थी और मैं इस फिल्‍म के कलाकारों का मेकअप कर रहा था। अमिताभ को मैंने दाढ़ी लगाई थी और अचानक मुझे किसी जरूरी काम से 7 दिन के लिए मुंबई स्थित घर जाना पड़ा था। मैंने अमिताभ को पूछा था कि अब तुम क्या करोगे क्योंकि मैं तो गोवा में नहीं हूं। इस पर उन्‍होंने कहा था कि मैं इस मेकअप को संभाल कर रखूंगा। पूरे 6 दिन अमिताभ चेहरे के नीचे पानी डालकर नहाते रहे। उन्‍होंने 6 दिनों तक बिना मुंह धोए लगातार शूटिंग की। मैं जब 6 दिन बाद उनसे मिला तो मैं यह सोचकर हैरान था कि वह कैसे सोता होगा, कैसे खाना खाता होगा। उस वक्‍त मैंने अमित से कहा कि तुम बहुत आगे तक जाओगे। तुम्हारा काम के लिए प्रेम तुम्हें एक दिन सुपरस्टार बनाएगा।’

जब माधुरी का किया मेकअप और उन्‍हें मिल गई फिल्‍म
पंढरी ने बताया, ‘एक बार सुभाष घई ने फिल्‍म कर्मा के एक गाने के लिए माधुरी दीक्षित को लिया था लेकिन जब मैंने माधुरी को देखा तो सुभाष से कहा कि आप इस लड़की को हिरोइन के रूप में क्‍यों नहीं कास्‍ट करते हैं। सुभाष ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह लड़की बहुत साधारण है और इसमें ऐक्‍ट्रेस वाला चार्म नहीं है। इसके बाद मैंने माधुरी का मेकअप किया और सुभाष को दिखाया। ऐक्‍ट्रेस को देखते ही सुभाष ने उन्‍हें अपनी अगली फिल्‍म में लीड ऐक्‍ट्रेस का रोल दे दिया।’

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *