वाइफ संग ऐक्टिंग.. युवराज सिंह ने बताई सच्चाई

नई दिल्लीपूर्व भारतीय ऑलराउंडर और भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे के बारे में एक खबर आई थी। यह उनके ऐक्टिंग में डेब्यू करने की थी। कहा जा रहा था कि युवराज सिंह ने पत्नी और छोटे भाई के साथ एक वेब सीरीज साइन की है, जिसमें जोरावर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है। युवी ने ट्वीट करके इसकी सच्चाई बताई है।

उन्होंने ट्वीट किया कि हाल ही में मेरे वेब सीरीज में ऐक्टिंग की खबरें आ रही हैं। बता दूं कि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। वेब सीरीज में मेरा भाई काम कर रहा है, ना कि मैं। आप सभी मीडिया के साथियों से निवेदन की कृपया इसे सही कर लें। धन्यवाद..!! हालांकि, युवी ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा कि उनकी ऐक्ट्रेस वाइफ हेजल कीच, भाई जोरावर और मां शबनम इस वेब सीरीज में काम कर रहे हैं या नहीं।

पहले या थी खबर
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पीटीआई की एक खबर थी कि वेब सीरीज को असम का एक प्रोडक्शन हाउस ‘ड्रीम हाउस प्रोजक्शन्स’ बना रहा है। इसमें युवराज सिंह वाइफ हेजल और भाई जोरावर के साथ ऐक्टिंग करते दिखेंगे। प्रोडक्शन हाउस से जुड़ीं नीता शर्मा ने बताया है कि युवराज की मां शबनम सिंह भी जल्दी ही इस प्रोजेक्ट से जुड़ेंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक इस वेब सीरीज प्रोजेक्ट से लेखक विपिन उनियाल भी जुड़े हैं। विपिन उनियाल वही शख्स हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की कहानी लिखी है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *