नई दिल्लीपाकिस्तान के लिए 121 वनडे इंटरनैशनल मैच खेल चुके क्रिकेटर उस समय सोशल मीडिया पर हंसी के पात्र बन गए, जब इंग्लिश में उनके नाम से एक ट्वीट वायरल हो गया। उमर ने कथित तौर पर बुधवार को ट्विटर पर अब्दुल रज्जाक के साथ एक फोटो शेयर किया, जिसका कैप्शन उन्होंने ऐसा लिखा कि वह जमकर ट्रोल हुए।
तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 29 साल के उमर ने रज्जाक के साथ फोटो ट्वीट करते हुए जो लिखा, उसका हिंदी में अर्थ हुआ, ‘दूसरे भाई से मां’ (Mother from another brother)। इसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए।
पढ़ें,
इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा और लोग उनकी तस्वीरें लगाते हुए ट्वीट करने लगे।
हालांकि उमर के ट्विटर अकाउंट से ऐसा कोई ट्वीट नहीं दिखा लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने कुछ ही मिनटों में उसे डिलीट कर दिया। उमर अकमल पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी एडिशन में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
करियर में अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके उमर पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में पाकिस्तानी जर्सी में नजर आए थे।
Source: Sports