भोपाल, 19 फरवरी (भाषा) खजुराहो नृत्य महोत्सव मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के विश्व प्रसिद्ध खजुराहो मंदिर के परिसर में 20 फरवरी से शुरू होगा। मध्यप्रदेश की संस्कृति, आयुष और चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ 20 फरवरी को इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। यह महोत्सव 26 फरवरी तक चलेगा। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी का यह वार्षिक महोत्सव सात दिवसीय होगा। उन्होंने कहा कि विश्व धरोहर स्मारक खजुराहो के पश्चिम मंदिर समूह परिसर में खजुराहो नृत्य समारोह में देश-विदेश के विख्यात कलाकार नृत्य प्रस्तुतियाँ देंगे।
Source: Madhyapradesh