अजय देवगन की फिल्म ‘तान्हा जी’ का जादू अभी तक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। 40वें दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है, इसी बीच एक और योद्धा पर फिल्म बनने जा रही है। यह खबर ऐक्टर ने ट्वीट की है।
शिवाजी की जयंती पर की घोषणा
रितेश ने शिवाजी पर फिल्म के रूप में अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इंट्रेस्टिंग बात है कि उन्होंने फिल्म का अनाउंसमेंट उन्होंने शिवाजी की जयंती पर किया। रिपोर्ट्स की मानें तो शिवाजी के रोल में वह खुद नजर आएंगे।
उन्होंने लिखा है, अभिमानाने सादर करत आहोत…
तुम्हा सर्वांचा आशिर्वाद असू द्या….
जय शिवराय !!
2021 में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को डायरेक्ट करेंगे नागराज मंजुले और फिल्म 2021 में रिलीज होगी। बता दें कि इससे पहले रितेश छत्रपति शिवाजी के नाम का लोगो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। बता दें कि उन्होंने जबसे फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर अनाउंस किया है फिल्म के बारे में काफी चर्चे हैं। अब लोगों को रितेश के लुक का इंतजार है।
Source: Entertainment