‘पिंकविला’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान के प्रॉडक्शन के तले बनने वाली फिल्म ” में भी एक निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म भारत-पाकिस्तान के बीच हुई करगिल वॉर के हीरो परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं।
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख ने यह कैमियो किया जरूर है लेकिन मेकर्स अभी इसे गुप्त रखना चाहते हैं और वक्त आने पर ही इसके बारे में बताएंगे। हालांकि यह बताया जा रहा है कि भले ही शाहरुख का यह किरदार लंबाई में बेहद छोटा हो लेकिन फिल्म और कैप्टन बत्रा की जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसे एक ऐसे किरदार के बारे में दिखाया जाएगा जो कैप्टन बत्रा की जिंदगी को शेप देता है।
बताया जा रहा है कि मेकर्स इस किरदार के लिए एक बड़े स्टार को ही लेना चाहते थे। जब शाहरुख को इस किरदार के बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां बोल दिया। वैसे भी शाहरुख ने खुद भी अपना टेलिविजन डेब्यू टीवी सीरियल ‘फौजी’ से किया था जिसमें उन्होंन लेफ्टिनेंट अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था। ‘शेरशाह’ 3 जुलाई 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source: Entertainment