रंगोली चंदेल का दावा, जावेद अख्‍तर ने कंगना को धमकी देते हुए कहा था- रितिक से माफी मांगो

अपने विवादित बयानों और ट्वीट्स से चर्चा में रहने वाली ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अब एक नया खुलासा किया है। उन्‍होंने बताया कि बॉलिवुड के मशहूर गीतकार और राइटर जावेद अख्‍तर ने एक बार कंगना को धमकी दी थी कि वह से माफी मांगें।

दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने उस इंटरव्‍यू का जिक्र किया जिसमें जावेद अख्‍तर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फासिस्‍ट बताया था। इस इंटरव्‍यू में जावेद के साथ फिल्‍ममेकर महेश भट्ट भी मौजूद थे। यूजर ने ट्वीट कर पूछा, ‘यह कैसा फासिजम है सर, नरेंद्र मोदी जी? लोग आपको हर दिन फासिस्‍ट कहते हैं, एक दिन में 5 बार और फिर भी छूट जाते हैं। प्‍लीज हमें समझाने के लिए उन्‍हें कम से कम एक बार फासिजम का सही डोज दे दें।’

रंगोली ने पूछा- आप हो क्‍या?
इस ट्वीट पर रंगोली ने लिखा, ‘जावेद अख्‍तर जी ने एक बार कंगना को घर पर कॉल किया और धमकी देते हुए कहा कि वह रितिक से माफी मांगें। महेश भट्ट ने कंगना पर पर चप्‍पल फेंकी क्‍योंकि उन्‍होंने सूइसाइड बॉम्‍बर का रोल करने से इनकार कर दिया था। वे पीएम को फासिस्‍ट कहते हैं, चाचा जी आप दोनों क्‍या हो?’

कंगना के निशाने पर थे जावेद और शबानाइससे पहले कंगना के निशाने पर जावेद अख्‍तर और शबाना आजमी उस वक्‍त आए थे जब उन्‍होंने पिछले साल पुलवामा अटैक के बाद अपनी पाकिस्‍तान विजिट को कैंसल कर दिया था। उन्‍हें कराची आर्ट काउंसिल ने दो दिनों की लिटरेचर कॉन्‍फ्रेंस के लिए इन्‍वाइट किया था।

कंगना ने क्‍या कहा था?
मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा था, ‘शबाना आजमी जैसे लोग कल्‍चरल एक्‍सचेंज के लिए बुलाए जाते हैं। ये वे लोग हैं जो भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग को प्रमोट करते हैं। वे क्‍यों कराची में इवेंट ऑर्गनाइज करते हैं जबकि पाक कलाकारों को बैन किया जा चुका है।’

शबाना ने दिया था जवाब
इसके जवाब में शबाना ने कहा था, ‘आपको सच में लगता है कि इस तरह के समय में मुझ पर ऐसे पर्सनल अटैक का कोई महत्‍व है जबकि पूरा देश पुलवामा अटैक के बाद एक होकर खड़ा है और इस नृशंसहमले की निंदा कर रहा है।’

रितिक से हुई लड़ाई
कंगना की रितिक के साथ भी काफी लड़ाई हो चुकी है। यह लड़ाई तब सार्वजनिक हो गई जब कंगना ने दावा किया कि वह रितिक के साथ रिलेशनशिप में थीं। कंगना ने ईमेल्‍स भी शेयर किए जिसमें दोनों ऐक्‍टर्स की बातचीत का दावा किया गया। दोनों की मुलाकात ‘क्रिश 3’ की शूटिंग के दौरान हुई।

रितिक ने किया था दावों को खारिज
हालांकि, बाद में रितिक ने कंगना के दावों को खारिज कर दिया और लीगल रास्‍ता अपनाया। इसके जवाब में कंगना ने भी उन्‍हें लीगल नोटिस भेजा। सबूतों के अभाव में कुछ साल पहले मुंबई पुलिस ने केस को बंद कर दिया।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *