AFC चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में गोवा, रचा इतिहास

जमशेदपुरएफसी गोवा ने बुधवार को यहां भारतीय फुटबॉल में नया इतिहास रचा, जब वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में जमशेदपुर एफसी को हराकर एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के लिए क्वॉलिफाइ करने वाला पहला भारतीय क्लब बना। एफसी गोवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जमशेदपुर को 5-0 से करारी शिकस्त दी।

एफसी गोवा की तरफ से फेरान कोरोमिनास (11वें मिनट), ह्यूगो बोमोस (70वें और 90वें मिनट), जैकीचंद सिंह (84वें मिनट) और मोर्तादा फाल (87वें मिनट) ने गोल किए। इस जीत से एफसी गोवा ने आईएसएल के लीग चरण में अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया। आईएसएल के लीग चरण के आखिर में शीर्ष पर रहने वाली टीम को महाद्वीप के शीर्ष क्लब टूर्नमेंट 2021 एएफसी चैंपियंस लीग में जगह मिलना तय था।

पढ़ें,

एफसी गोवा ने लीग चरण का समापन 18 मैचों में 39 अंक लेकर किया। वह अब एटीके से छह अंक आगे हैं जो 17 मैचों में 33 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जैसे भारतीय क्लब एशियाई क्लब चैंपियनशिप में खेले हैं लेकिन देश की किसी भी टीम को एएफसी चैंपियंस लीग में खेलने का मौका नहीं मिला है जो 2002 में शुरू की गई थी।

मौजूदा सत्र तक आईलीग चैंपियन को एएफसी चैंपियंस लीग के प्रारंभिक-प्लेऑफ दौर में खेलने का मौका मिलता रहा है लेकिन अब तक कोई टीम ग्रुप चरण के लिए क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई थी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने आईएसएल को देश की शीर्ष स्तर की लीग के रूप में मान्यता दी है और ऐसे में लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम प्रतिष्ठित एएफसी चैंपियंस लीग में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) सदस्य संघों की रैंकिंग प्रणाली नवंबर 2019 में जारी की गई थी जिसके अनुसार भारत को एएफसी चैंपियंस लीग में एक स्थान दिया गया क्योंकि देश पश्चिम क्षेत्र के देशों में आठवें स्थान पर है। पश्चिम और पूर्व क्षेत्र के सातवें से 10वें रैंकिंग वाली टीमों को एएफसी चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में एक स्थान मिलाता है। एएफसी चैंपियंस लीग में 2021 में 32 के बजाय 40 क्लब भाग लेंगे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *