जानें, कहां खेलने के लिए बेसब्र हैं 'हिटमैन' रोहित

नई दिल्लीभारतीय टीम के धुरंधर ओपनर दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम यानी अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेलने के लिए बेसब्र हो रहे हैं। उन्होंने बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर शेयर स्टेडियम की तस्वीर को रीट्वीट करते हुए अपने दिल की लिखी है। उन्होंने लिखा- बेहद शानदार दिख रहे इस स्टेडियम के बारे में बहुत कुछ सुना है। यहां खेलने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

फैन्स के बीच हिटमैन नाम से मशहूर रोहित शर्मा फिलहाल चोट से उबर रहे हैं। वह न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। उन्हें सीरीज के 5वें टी-20 के दौरान चोट लगी थी। उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टि्वटर पर ‘दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम’ का एरियल व्यू साझा किया था। अहमदाबाद में बने इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 1 लाख 10 हजार है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी इस बात की पुष्टि की है।

इससे पहले गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के वाइस-प्रेजिडेंट परिमल नाथवानी ने जनवरी 2019 में निर्माणाधीन स्टेडियम की तस्वीर साझा की थी। उन्होंने दावा किया था कि स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की संख्या मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी ज्यादा होगी। एमसीजी फिलहाल दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है जिसमें एक साथ 90 हजार लोग क्रिकेट मैच देख सकते हैं।

बीसीसीआई ने मैदान की तस्वीर के साथ ट्वीट किया- #MoteraStadium अहमदाबाद में दर्शकों की क्षमता 1 लाख 10 हजार है। यह दुनिया का सबसे बड़ा #Cricketstadium है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इस स्टेडियम में कई आयोजनों में भाग लेना है।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *