क्या देशहित में बात करना राजनीति है: RSS

नागपुर
(आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश ‘भैयाजी’ जोशी ने बुधवार को संघ को राजनीतिक संगठन के रूप में चिह्नित करने वालों की आलोचना करते हुए पूछा कि क्या देश के हित में बात करना राजनीति करना है? जोशी के दूसरे सरसंघचालक (प्रमुख) माधव सदाशिवराव गोलवलकर की जयंती के अवसर पर बोल रहे थे।

जोशी ने कहा, ‘क्या राष्ट्र और देश के बारे में सोचना राजनीति करना है? ऐसा कैसे हो सकता है? अगर देश की सीमा के बारे में सवाल हैं, तो क्या देश का आम आदमी इसके बारे में नहीं सोचेगा?’ उन्होंने कहा लोग संघ को राजनीतिक कहते हैं, लेकिन संघ ने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा और इसकी आगे भी कोई संभावना नहीं है।

इसी महीने एक अन्य कार्यक्रम में पणजी में ‘विश्वगुरु भारत- संघ के परिदृश्य में’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के दौरान अपने संबोधन में ने कहा, भारत को हिंदुओं से अलग नहीं किया जा सकता। अगर आज भारत जीवंत है तो इसका कारण सिर्फ हिंदू ही हैं। इस देश के केंद्र में हिंदू हैं और जिसे भी यहां काम करना है, उसे हिंदू समुदाय के लिए काम करना होगा।’

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *