यादगार लम्हा, पहली फ्लाइट..बुमराह-गिल का रैपिड फायर

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पेसर जसप्रीत बुमराह और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कुछ मस्ती करते नजर आए।भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर बुधवार को एक विडियो क्लिप शेयर किया जिसमें पेसर जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल रैपिड फायर राउंड खेलते नजर आ रहे हैं।

बुमराह बताते हैं कि वेलिंग्टन में बारिश हो रही है, इस वजह से वे दोनों रैपिड फायर राउंड खेल रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 21 फरवरी से शुरू हो रही है जिसके लिए टीम इंडिया वेलिंग्टन में है।

देखें,
विडियो में जब सबसे यादगार लम्हे का सवाल पूछा जाता है तो बुमराह अंडर-19 टीम में यूपी के खिलाफ मैच को बताते हैं जब उन्होंने पहली बार करियर में 5 विकेट झटके थे। वह कहते हैं कि उन्होंने तब क्रिकेट खेलना ही शुरू किया था और इसलिए, एक ही मैच में 5 विकेट लेना बड़ी बात लगी। वहीं, शुभमन गिल अंडर-14 स्टेट को बताते हैं जब उन्होंने अपनी पहली बार डबल सेंचुरी लगाई जिसे पहचान मिली।

बुमराह पूछते हैं, सबसे ज्यादा हैशटैग कौनसा इस्तेमाल करते हैं जिस पर गिल कहते हैं- थ्रोबैकथर्सडे। दूसरा सवाल सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली ऐप पर होता है जिस पर गिल ‘इंस्टाग्राम’ कहते हैं जबकि बुमराह ‘यूट्यूब’ बताते हैं। आखिरी मिस्ड कॉल पर गिल साथी नवदीप सैनी का नाम लेते हैं जबकि बुमराह अपनी मां का कॉल कहते हैं।

आखिरी वेब सीरीज कौन सी देखी, इस पर गिल पीकी ब्लाइंडर्स और बुमराह ‘सूट्स’ का ताजा एपिसोड कहते हैं। आखिरी मेसेज किसे भेजा तो बुमराह और गिल, दोनों ही इंटरव्यू वाले साथियों का नाम लेते हैं। पहली फ्लाइट कब और कहां के लिए पकड़ी तो बुमराह पुणे बताते हैं जब वह बच्चे थे। वहीं, गिल मुंबई कहते हैं जब वह अंडर-16 टीम में थे।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *