अयोध्‍या में मस्जिद के लिए ट्रस्‍ट क्‍यों नहीं: पवार

लखनऊ
अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक नई दिल्‍ली में हुई। इस बैठक में कई फैसले लिए गए। इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अयोध्‍या में मस्जिद के लिए भी पैसा उपलब्‍ध कराना चाहिए। मस्जिद के लिए सरकार ट्रस्‍ट क्‍यों नहीं बना रही है।

एनसीपी कार्यकर्ताओं के राज्‍य सम्‍मेलन में भाग लेने आए शरद पवार ने कहा, ‘बीजेपी लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांट रही है। हमें राम मंदिर का निर्माण स्‍वीकार है। अगर सरकार मंदिर के लिए ट्रस्ट बना सकती है तो एक अन्य ट्रस्ट बनाकर मस्जिद के लिए भी धन क्यों नहीं दे सकती।’ वहीं, एनसीपी के महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक पर पर कहा कि सारी पार्टियों ने भारत में पहले से ही एक भूमिका रखी थी कि जहां कोर्ट का सवाल आएगा, हम उसे सर्वोच्च मानेंगे। कोर्ट का जो फैसला हुआ, सभी ने मान लिया। अमन चैन और भाईचारा सदैव सभी के बीच बना रहे और ये विवाद हमेशा के लिए खत्म हो। यही हम सबकी मंशा है।

‘यूपी में काम की कमी, युवा भाग रहे मुंबई’
शरद पवार ने उत्‍तर प्रदेश के बजट पर भी निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश के बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सरकार ने युवाओं के लिए एक मासिक राशि की घोषणा की है, लेकिन इसमें संदेह है कि उन तक पैसा पहुंच पाएगा या नहीं। समय की मांग युवाओं को काम का अधिकार देने की है।’ पवार ने कहा कि ऐसा अवसरों की कमी के वजह से है। युवा आजीविका के लिए मुंबई जैसे शहरों की तरफ पलायन कर रहे हैं। उन्होंने एनसीपी कार्यकर्ताओं से राज्य व देश में बदलाव लाने का आह्वान किया।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *