गोंडा: घर पर सोए युवक की गला काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

गोंडा
यूपी के गोंडा जिले में एक युवक की उसी के घर में कुदाल से गला काटकर कर दी गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक तथा फॉरेंसिक डॉग स्क्वैड टीम ने घटना स्थल का दौरा किया और हत्या से संबंधित साक्ष्य जुटाने के लिए खोजी कुत्ते के साथ लगा दिया है। परिजन के अनुसार मृतक के बहन की आज के दिन सगाई होने वाली थी।

बताते चलें कि खोडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रांट के मजरा गोपाल ज्योतिया निवासी सुरेंद्र कुमार वर्मा (25 वर्ष) पुत्र रामपाल वर्मा अपने गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर अपने खेत बलुआ घनघटा में बने मकान पर बुधवार को रात में फसल की रखवाली के लिए गया था। लोगों के अनुसार सुरेंद्र वर्मा को घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूरी पर एक किराने की दुकान से रात करीब 9:15 बजे दो पैकेट सब्जी मसाला, पान मसाला खरीद कर मकान पर वापस आया।

आज होने वाली थी बहन की सगाई
मृतक के भाई सिकंदर ने बताया, ‘गुरुवार को बहन सरिता की सगाई को लेकर पिताजी के साथ भाई ने बुधवार को शाम तक खरीदारी की। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे भाई के नंबर पर फोन मिलाने पर जब संपर्क नहीं हो पाया, तो मैं सीधे मकान पर पहुंचा। मकान में लगे शटर को मैंने ऊपर किया तो देखा कि मेरा भाई खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा हुआ है। चारपाई के बगल में खून से सनी हुई कुदाल भी रखी हुई थी। वहां खिचड़ी भी बना कर रखी हुई थी और मोटरसाइकल गायब है।

मृतक के भाई ने फौरन अपने पिता को सूचित किया, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। थाना खोडारे को दी गई सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार सहित क्षेत्राधिकारी मनकापुर राम भवन यादव ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने नमूने एकत्रित किए तथा डॉग स्क्वैड की भी मदद ली गई।

चार साल पहले हुई थी शादी, एक बच्ची
पुलिस ने बताया कि मृतक की शादी करीब 4 साल पहले हुई थी। उसकी डेढ़ साल की लड़की खुशी है। मृतक के बहन की होने वाली सगाई मातम में बदल गई। कोहराम से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। कुछ अहम सुराग मिले हैं और खुलासा जल्द ही कर दिया जाएगा।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *