दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ी अगले कुछ महीने अब टेनिस कोर्ट पर दिखाई नहीं देंगे। बुधवार को फेडरर के घुटने की सर्जरी हुई है और इससे उबरने के लिए उन्हें कुछ महीने आराम करना होगा। खुद फेडरर ने एक ट्वीट कर अपने फैन्स से यह जानकारी साझा की।
स्विट्जरलैंड के इस खिलाड़ी ने फ्रेंच ओपन समेत 4 अन्य बड़े टूर्नमेंट्स से बाहर रहने की जानकारी दी है। 20 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम चुके इस दिग्गज स्टार ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले कुछ समय से मेरा दाहिना घुटना मेरी चिंताएं बढ़ा रहा था। मुझे उम्मीद है कि यह सही हो जाएगा, लेकिन कुछ जांच और अपनी टीम से बातचीत के बाद मैंने कल (बुधवार) स्विट्जरलैंड में ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी का कराने का निर्णय लिया।’
38 वर्षीय फेडरर ने इस ट्वीट में आगे लिखा, ‘इस प्रक्रिया के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह (ऑपरेशन) सही चीज थी, जो की जानी थी और उन्हें (डॉक्टरों) बहुत विश्वास है कि यह पूरी तरह सही हो जाएगा। परिणामस्वरूप, मैं दुबई, इंडियन वेल्स, बोगोटा, मियामी और फ्रेंच ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगा। मैं हर किसी के समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं दोबारा खेलने के लिए बेकरार हूं, जल्दी ही घास (मैदान) पर मिलूंगा।’
बता दें फेडरर इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेले थे। लेकिन यहां वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए। फेडरर ने अपने करियर में सिर्फ एक ही बार फ्रेंच ओपन (2009 में) का खिताब अपने नाम किया है।
Source: Sports