नोएडाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अशोभनीय फोटो सोशल मीडिया पर डालने वाले एक युवक को आज जेवर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिसके माध्यम से उसने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहित नामक युवक ने कल जेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चांद कुरैशी नामक एक युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए, अशोभनीय फोटो फेसबुक पर साझा किया है।
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है और उसके पास से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
Source: International