मध्य प्रदेश के ने एकबार फिर बीजेपी पर हमला बोलते हुए पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गुरुवार को छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री पर भी हमला बोला।
कमलनाथ ने कहा, ‘इन्हें (बीजेपी को) ध्यान नहीं कि इंदिराजी की सरकार के समय 90 हजार पाकिस्तानी जवानों ने समर्पण किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे। ये कहते हैं कि मैंने सर्जिकल स्ट्राइक की, कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? कब और कहां सर्जिकल स्ट्राइक की, इसके बारे में देश को खुलकर बताइए।’ शिवराज पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा कि वह श्रेय लेने की राजनीति करते हैं और उनका मुंह बहुत चलता है।
आपको बता दें कि सीएम कमलनाथ इससे पहले भी बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल चुके हैं। इसके पहले सागर जिले में कमलनाथ ने कहा था कि मोदीजी ध्यान मोड़ने के लिए कभी राष्ट्रवाद की बात करेंगे, कभी पाकिस्तान की बात करेंगे लेकिन नौजवानों और किसानों की बात नहीं करेंगे। मुंह चलाने में और देश चलाने में बहुत अंतर होता है।
Source: National