क्या है पूरा मामलाबोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को सबूत मिले हैं कि गुरुवार से शुरू हो रही पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के लिए सटोरिये ने अकमल से संपर्क किया था। सूत्र ने कहा, ‘खबर यह है कि उमर को कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी ने यह पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई को तुरंत इसकी सूचना नहीं दी जो नियमों के तहत जरूरी है।’ उन्होंने कहा, ‘उससे भी खराब बात यह है कि अकमल ने उस व्यक्ति से फिर मुलाकात की। एसीयू ने उमर से पूछताछ के समय उसे मुलाकात के सबूत दिए और कुछ मैसेज दिखाए।’
नहीं खेल पाएंगे PSL का ओपनिंग मैच भी
इस तरह आज होने वाले पाकिस्तानी टी-20 लीग पाकिस्तानी सुपर लीग (PSL) के ओपनिंग मैच, जो क्वेटा ग्लेडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच है, में नहीं खेल पाएंगे। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, ‘उमर अकलम को पीसीबी एंटी करप्शन कोड के अनुच्छेद 4.7.1 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इस निलंबन के बाद अब उमर अकमल पीसीबी की भ्रष्टाचार-रोधी इकाई की ओर से की जा रही जांच के पूरी होने तक वह क्रिकेट से संबंधित किसी भी गतिविधि में भाग नहीं ले पाएंगे।
फ्रैंचाइजी को नया खिलाड़ी ढूंढने का ओदशपीसीबी ने हालांकि इस मामले में जांच चलने तक अधिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग की टीम क्वेटा ग्लेडिएटर्स को अकमल के बदले नया खिलाड़ी ढूंढने का ओदश दिया है।
पढ़ें-
एक दिन पहले ही हुए थे ट्रोलउल्लेखनीय है कि उमर एक दिन पहले अपने एक ट्वीट की वजह से सुर्खियों में थे। दरअसल, वायरल ट्वीट में दावा किया जा रहा था कि 29 साल के उमर ने रज्जाक के साथ फोटो ट्वीट करते हुए जो लिखा, उसका हिंदी में अर्थ हुआ, ‘दूसरे भाई से मां’ (Mother from another brother)। इसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे।
क्रिकेट की बात करें तो अब तक 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके उमर पिछले साल अक्टूबर में श्रीलंका के खिलाफ लाहौर में पाकिस्तानी जर्सी में नजर आए थे।
Source: Sports