12वें मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड की घोषणा: 'कलंक' ने मारी बाजी, 'कबीर सिंह' छाए

12वें की घोषणा कर दी गई है। यश राज स्टूडियों में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम के बीच इन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में म्यूजिक जगत और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम में एआर रहमान, नेहा कक्कड़, विशाल शेखर, दर्शन रावल और मीट ब्रदर्स ने अपने तरानों से समां बांध दिया। उधर, सुनील ग्रोवर की कॉमेडी पर सब देर तक हंसते रहे।

कई श्रेणियों में ये अवॉर्ड दिए गए। इनमें सॉन्ग ऑफ द इयर, अलबम ऑफ द इयर, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जैसे कई अवॉर्ड शामिल रहे। उशा मंगेशकर को इस बार लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

इन्हें मिला अवॉर्ड
सॉन्ग ऑफ द इयर: फिल्म , गाना-कलंक (टाइटल ट्रैक)

अलबम ऑफ द इयर: केसरी

इंडीज सॉन्ग ऑफ द इयर: जान मेरी, अलमब जान मेरी (अलबम)

मेल वोकलिस्ट ऑफ द इयर: अरिजीत सिंह, सॉन्ग कलंक (टाइटल ट्रैक)

फीमेल वोकलिस्ट ऑफ द इयर: श्रेया घोषाल, सॉन्ग-घर मोरे परदेसिया, फिल्म कलंक

म्यूजिक कंपोजर ऑफ द इयर: प्रीतम, सॉन्ग कलंक (टाइटल ट्रैक), फिल्म कलंक

लिरिसिस्ट ऑफ द इयर: अमिताभ भट्टाचार्या, सॉन्ग कलंक (टाइटल ट्रैक), फिल्म कलंक

लिस्नर्स चॉइस सॉन्ग ऑफ द इयर: बेखयाली (कबीर सिंह)

लिस्नर्स चॉइस इंडिपेंडेंट (इंडीज) ऑफ द इयर: वास्ते

अपकमिंग मेल वोकलिस्ट ऑफ द इयर: अभीजीत श्रीवास्तव, सॉन्ग- चासनी (फिल्म भारत)

अपकमिंग फीमेल वोकलिस्ट ऑफ द इयर: सॉन्ग- तुम चले गए (फिल्म मरुधर एक्सप्रेस)

अपकमिंग म्यूजिक कंपजोर ऑफ इयर: पीयूष शंकर, सॉन्ग- नैना ये, फिल्म-आर्टिकल 15

अपकमिंग लिरिसिस्ट ऑफ द इयर: साहिब, सॉन्ग-लहू का रंग कारा, फिल्म-लाल कप्तान

बेस्ट सॉन्ग प्रड्यूसर: DJ Phukan, Prasad Sashte, Prakash Peters & Sunny MR, सॉन्ग-घर मोरे परदेसिया, फिल्म कलंक

बेस्ट साउंड इंजिनियर: विजय दयाल, सॉन्ग-जुगराफिया, फिल्म-सुपर 30

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर: मंगेश, फिल्म- आर्टिकल 15

रीक्रिएटेड सॉन्ग ऑफ द इयर: हमें तुमसे प्यार कितना

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड: उशा मंगेशकर

स्पेशल जूरी अवॉर्ड फॉर आउटस्टैंडिंग कंट्रिब्यूशन टु हिंदी फिल्म इंडस्ट्री: अमर हल्दीपुर

स्पेशल जूरी अवॉर्ड ऑफ गोल्डन एरा अलबम ऑफ द इयर (1959): अनाड़ी और सुजाता

बेस्ट राग इंस्पायर्ड सॉन्ग ऑफ द इयर: ढोला, फिल्म ये है इंडिया

मेक इट लार्ज अवॉर्ड: दीपिका पादुकोण

मिर्ची सोशल मीडिया आइकन ऑफ द इयर: नेहा कक्कड़

मिर्ची ट्रेंडसेटर अलबम ऑफ द इयर: गली बॉय

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *