खराब दौर गुजर रहे पंत को रहाणे ने दिखाया आईना!

वेलिंग्टनभारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को आईना दिखाया है। उन्होंने गुरुवार को यहां कहा कि ऋषभ पंत को स्वीकार करना होगा कि वह खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें बतौर क्रिकेटर बेहतर होने पर फोकस जारी रखना होगा। 22 वर्ष के पंत पांच महीने पहले तक सभी प्रारूपों में विकेटकीपर के तौर पर भारत की पहली पसंद थे। उन्होंने सीमित ओवरों के प्रारूप में केएल राहुल को जगह गंवा दी जबकि टेस्ट में ऋधिमान साहा विकेटकीपर हैं।

सकारात्मक सोच और सीखने की जरूरतरहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘यह स्वीकार करना जरूरी है कि आप कहां खड़े हैं। सकारात्मक रहकर ज्यादा से ज्यादा सीखने की जरूरत है। बात सीनियर या जूनियर की नहीं है।’ बता दें कि पंत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्हें न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के सभी मुकाबलों में नहीं खिलाया गया था। केएल राहुल ने विकेटकीपिंग की थी।

किसी को बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता
उन्होंने कहा, ‘किसी को भी बाहर बैठना अच्छा नहीं लगता, लेकिन यह स्वीकार करना होगा कि टीम को उस दिन क्या जरूरत है। हर खिलाड़ी के लिए स्थिति को स्वीकार करना अहम है। जो हम नियंत्रण में रख सकते हैं, उसी पर फोकस रखना होगा। बतौर क्रिकेटर मेहनत करते रहना होगा।’

बता दें कि टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से वेलिंग्टन में होगी। इस मैच में भी पंत को खेलने का मौका शायद ही मिले, क्योंकि ऋद्धिमान साहा टीम में हैं और वह पूरी तरह से फिट हैं।

(भाषा इनपुट के साथ)

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *