दरअसल, संतोष नामक एक ट्विटर यूजर ने अपने बर्थडे पर अक्षय कुमार से सूर्यवंशी के टीजर की मांग की। संतोष खुद को खिलाड़ी कुमार भी प्यार से बुलाते हैं। साथ ही अपने नाम के साथ ट्विटर पर उन्होंने वीर सूर्यवंशी भी जोड़ रखा है।
संतोष ने अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा, ‘आज मेरा बर्थडे है। सर मुझे आपका विश नहीं चाहिए, मुझे सूर्यवंशी का टीजर चाहिए।’ फैन के इस प्यार ने अक्षय का दिल जीत लिया। अक्षय बेहद खुश हुए। अक्षय ने अपने फैन के इस जवाब में लिखा, ‘यह बहुत प्यारा है। फिल्म का ट्रेलर जल्द ही सामने होगा। और हां, अब आपको जन्मदिन की भी बहुत सारी बधाई। आपके लिए हमेशा प्यार और दुआ।’
भी दिखेंगे
बता दें कि अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में कटरीना कैफ भी हैं। अक्षय कुमार बाइक और हेलिकॉप्टर स्टंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर पहले ही दर्शकों को इस फिल्म के लिए बेकरार कर चुके हैं। बता दें कि पहले ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट को 2020 में ईद के दिन रखा गया लेकिन इस दिन सलमान खान की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ के साथ टकराव को बचाने के लिए रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट को बदलकर 27 मार्च 2020 कर ली। फिल्म में अक्षय कॉप के रोल में नजर आएंगे और इसमें और अजय देवगन का भी स्पेशल अपियरेंस होगा।
Source: Entertainment