की कप्तान ने गुरूवार को कहा कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप में एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की बजाय एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत अब तक छह बार हुए इस टूर्नमेंट में फाइनल तक नहीं पहुंच सका है। दो साल पहले भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
हरमनप्रीत ने कहा, ‘एक टीम के रूप में अच्छा खेलने के लिए आपको तालमेल में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पिछले टूर्नमेंटों से हमने सीखा है कि एक या दो खिलाड़ियों पर ही जीत के लिए निर्भर नहीं रहा जा सकता।’
भारतीय टीम रन बनाने के लिए हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना पर निर्भर रही है जिसकी बानगी ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में त्रिकोणीय श्रृंखला में भी देखने को मिली। कप्तान ने कहा, ‘विश्व कप जैसे बड़े टूर्नमेंट जीतने के लिए एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन जरूरी है और हम वही करेंगे।’
उन्होंने कहा कि जेमिमा रौद्रिगेज और शेफाली वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी में टीम मानसिक रूप से काफी तरोताजा है। उन्होंने कहा, ‘उन्हें पता नहीं है कि किस तरह का दबाव होगा। उन्हें खेलना पसंद है और अपने खेल का वे पूरा मजा ले रही हैं। महिला क्रिकेटर होने के नाते इन पलों का हम पूरा मजा ले रहे हैं। पहले कवरेज नहीं होती थी लिहाजा अब बड़ा आनंद आ रहा है।’
उन्होंने कहा, ‘भारत में खेलने पर अधिक दबाव होता है। ऑस्ट्रेलिया पर वह दबाव होगा लेकिन उनकी टीम बहुत अच्छी है। हमें यकीन है कि यहां भारतीय प्रशंसक भी हमारी हौसलाअफजाई के लिए आएंगे।’
Source: Sports