ट्रंप के रोड शो में 70 लाख नहीं, 1 लाख लोग

अहमदाबाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के अहमदाबाद में होने वाले रोड शो में 70 लाख नहीं बल्कि एक लाख लोग शामिल होंगे। बता दें कि ट्रंप ने एक विडियो जारी कर दावा किया था कि उनके अहमदाबाद को रोड शो में 70 लाख लोग शामिल होंगे। हालांकि ट्रंप के दावे की तुलना में यह संख्या काफी कम है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को अहमदाबाद में होने वाले 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान करीब एक लाख लोगों के मौजूद रहने की संभावना है।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24-25 फरवरी को दो दिन के लिए भारत दौरे पर रहेंगे। वह वॉशिंगटन से सीधे अहमदाबाद एयरपोर्ट उतरेंगे और यहां से वह पीएम मोदी के साथ मोटेरा स्टेडियम तक 22 किमी लंबे रोड शो में शामिल होंगे। ट्रंप ने बुधवार को जारी विडियो में कहा था, ‘मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं। उन्होंने मुझसे कहा है कि एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम (अहमदाबाद) के बीच 7 मिलियन (70 लाख) लोग होंगे। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने जा रहा है। यह बहुत ही रोमांचक होने वाला है।’

पढ़ें:

अब अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारी ने खुद ही ट्रंप के दावे को खारिज करते हुए कहा है कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में ट्रंप ने जो अपने विडियो में दावा किया है उससे यह संख्या काफी कम है। गौरतलब है कि अहमदाबाद की कुल आबादी 70 से 80 लाख है। नगर निगम आयुक्त विजय नेहरा ने बुधवार को कहा कि इस रोड शो में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। रोड शो की मार्ग योजना के अनुसार ट्रंप और मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सबसे पहले साबरमती आश्रम आएंगे।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *