'कुपोषण' से मौतें, योगी सरकार को नोटिस

बस्ती
यूपी के बस्ती जिले में पर राष्ट्रीय मानवाधिकार ने योगी सरकार को नोटिस भेजा है। एनएचआरसी ने यह नोटिस एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर भेजी गई है जिसमें दावा है कि बस्ती के ओझागंज गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत पिछले 6 साल में कुपोषण की वजह से हुई।

मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार ने अपने मुख्य सचिव के जरिए यूपी सरकार को नोटिस भेजा। सरकार से इस मामले में बस्ती जिले में सामाजिक कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्यवन के संबंध में डेटा मांगा गया है। एनएचआरसी की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार से कहा गया है कि पोषित आहार, पर्याप्त चिकित्सा और देखभाल व आजीविका के उचित साधनों के बावजूद अगर ये घटना हुई तो मानव अधिकारों का उल्लंघन है।

मामले में बस्ती के डीएम ने बताया, ‘परिवार को सरकारी योजनाएं और चिकित्सीय इलाज का लाभ दिया जाएगा।’ डीएम का दावा है कि परिवार के एक बच्चे की मानसिक हालत ठीक नहीं है लेकिन वह कुपोषण से पीड़ित नहीं है।

यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब हरिश्चंद्र पांडेय नाम के शख्स ने अपनी चौथी और कुपोषित बच्ची को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में पहुंचे और अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताई। हरिश्चंद्र की पत्नी और 3 बच्चों की मौत पहले ही हो चुकी है। हरिश्चंद्र दिल्ली में मजदूरी करके पेट पालते हैं।

Source: National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *