आईपीएस अधिकारियों को ले जा रही नाव पलटी, सभी सुरक्षित

भोपाल, 20 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित बड़े तालाब में चल रहे वाटर स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के कुछ अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्य को ले जा रही एक नाव अचानक पलट गई। हालांकि, वहां मुस्तैद बचावकर्मियों ने अन्य नावों के जरिए सभी को तालाब से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वाटर स्पोर्ट्स बड़े तालाब के बोट क्लब में हो रहा था। इस दौरान इस नाव में सवार सभी लोग लाइफ जैकेट पहने हुए थे। मध्यप्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह सामान्य घटना थी। इस तरह की घटनाएं वाटर स्पोर्ट्स इवेंट्स के दौरान होती रहती हैं। सभी ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। सुरक्षा के सभी इंतजाम मौजूद थे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी सुरक्षित हैं।’’ पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसे के वक्त नाव में कुछ आईपीएस अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों के परिवार के सदस्य मौजूद थे। इस घटना का वीडियो तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया। जिसमें दिख रहा है कि करीब 8-10 लोग बोट में सवार हैं। इसी बीच, मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह हादसा ड्रैगन बोट रेस के दौरान हुआ, जो आईपीएस मीट के तहत एडवेंचर वाटर स्पोर्ट्स का हिस्सा था। उन्होंने कहा कि नाव के एक तरफ झुकने से ये लोग पानी में गिर गये थे। लेकिन लाइफ जैकेट पहनने के कारण डूबे नहीं।

Source: Madhyapradesh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *