पांच साल पहले इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले श्रीलंका के पूर्व कप्तान की फॉर्म और फिटनेस आज भी लाजवाब है। संगकारा इन दिनों (MCC) के कप्तान हैं और वह इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग की टीम के खिलाफ टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। इस दौरे के अंतिम टी20 मैच में संगकारा ने के खिलाफ हाफ सेंचुरी जड़कर अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। यह संगकारा के टी20 करियर की 43वीं फिफ्टी है।
बुधवार को खेले गए इस मैच में 35 बॉल में 52 रन बनाने वाले कुमार संगकारा ने अपनी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी जमाए। साथ ही उन्होंने इस पारी के दौरान रवि बोपारा (70*) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 87 रन जोड़े, जिसकी बदौलत एमसीसी (184/4) ने की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान को 185 रन का लक्ष्य दिया। बोपारा ने 37 गेंद की अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 70 रन बनाए।
इस मैच में फिफ्टी जड़ने वाले 42 साल 115 दिन की उम्र वाले कुमार संगकारा अब दुनिया के चौथे सबसे उम्रदराज कप्तान हैं, जिन्होंने किसी टी20 मैच में फिफ्टी जड़ी हो। संगकारा की इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत संगकारा की टीम ने अफरीदी की टीम मुल्तान सुल्तान को 72 रन से करारी शिकस्त दी।
मुल्तान सुल्तान की टीम इस टारगेट के जवाब में 17.4 ओवर में 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसके कप्तान शाहित अफरीदी छठे नंबर पर बैटिंग पर उतरे थे लेकिन वह 11 गेंद खेलकर सिर्फ 9 रन ही बना पाए। एमसीसी ने यह मैच 72 रन से अपने नाम किया।
Source: Sports