(IPL) के 13वें चरण के बाद एक ‘ऑल स्टार’ मैच का आयोजन किया जाएगा। पहले इस मैच का आयोजन आईपीएल से पहले किया जाना था। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार इस मैच का आयोजन आईपीएल से तीन दिन पहले होना था। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होगा और 24 मई को समाप्त होगा। लेकिन परिचालन संबंधित कारणों से अब यह टूर्नमेंट के अंत में आयोजित किया जाएगा।
दो टीमों का फैसला आईपीएल में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। हालांकि अभी तक मैच की तारीख और स्थल पर फैसला नहीं हुआ है। आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने वेबसाइट से कहा, ‘यह मैच टूर्नमेंट के बाद खेला जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘हम खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखेंगे और इसी आधार पर दोनों टीमों को चुना जाएगा।’
ऑल स्टार मैच का आइडिया बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली का था। लेकिन आईपीएल की शुरुआत से पहले इस मैच के प्रस्ताव पर फ्रैंचाइजियों ने आपत्ति जताई थी। टूर्नमेंट की शुरुआत से पहले ऑल स्टार मैच का आयोजन कराने के सवाल पर समाचार एजेंसी आईएएनएस को एक अधिकारी ने कहा था, ‘बड़े नाम टूर्नमेंट की शुरुआत से एक सप्ताह पहले भारत आने शुरू हो जाएंगे।’
उनके मुताबिक, ‘अब अगर आप खिलाड़ियों को 25 मार्च को होने वाले ऑल स्टार मैच खेलने की अनुमति देते हो तो वह 23 मार्च की रात या 24 मार्च की सुबह रवाना हो जाएंगे। अगले दिन वो खेलेंगे और 26 मार्च को वापस लौट आएंगे और फिर टूर्नमेंट 29 मार्च को शुरू होगा। क्या इसका कोई औचित्य है? साथ ही क्या, यह फ्रैंचाइजियों के लिए सही है? मुझे नहीं लगता।’
अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास मीडिया से यह खबर आई की ऑल स्टार मैच का आयोजन किया जा सकता है। हमें यह बात बताई भी नहीं गई। यह ऑल स्टार मैच दो दूसरी डिविजन की टीमों के बीच नहीं खेला जा रहा है और वह यह तो कर ही सकते थे कि हमसे इस मुद्दे पर बात करते। हमने इस बात पर भी चर्चा नहीं कि की हमारा कोई बड़ा खिलाड़ी चोटिल भी हो सकता है।’
Source: Sports