इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
कार्तिक आर्यन ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा कि कैसे वह अपनी मां को पहले से ही याद कर रहे हैं और घायल होने पर उनसे दूर रहने पर गुस्सा आता है। इस तस्वीर में उनका घायल हाथ दिख रहा है। इस तस्वीर को पोस्ट करने के बाद उनके फैंस ने उनके लिए परेशान हो गए और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि आपकी मां भी आपको याद कर रही हैं।
जयपुर के बाद लखनऊ के जाएगी फिल्म में टीम
फिल्म सोर्स के अनुसार, जयपुर का शूटिंग का शेड्यूल बहुत महत्वपूर्ण है। कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि तब्ब अपने आइकॉनकि सॉन्ग ‘मेरे ढोलना सुन’ पर डांस करेंगी। इस गाने पर ‘भूल भुलैया’ में विद्या बालन ने किया था। फिल्म का पहला पार्ट हॉरर और कॉमिडी से भरपूर था। फिल्म के जयपुर शेड्यूल के बाद टीम लखनऊ जाएगी।
ऐक्शन फिल्म की शुरुआत करेंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के साथ अपनी पहली ऐक्शन फिल्म की तैयारी भी शुरू कर देंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत करेंगे। ओम राउत की जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘तान्हाजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया।
Source: Entertainment