बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स: साइना-समीर क्वॉर्टर फाइनल में, श्रीकांत हारे

बार्सिलोना
लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता ने गुरुवार को यहां उक्रेन की मारिया उलिटिना को सीधे गेम में हराकर 170,000 डॉलर इनामी बैडमिंटन टूर्नमेंट के महिला एकल क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। अपने चौथे ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने की दौड़ में पिछड़ रही साइना ने मारिया को दूसरे दौर में 21-10, 21-19 से हराया। अंतिम 8 के मुकाबले में साइना की भिड़ंत थाइलैंड की तीसरी वरीय बुसानन ओंगबैमरुंगफान से होगी, जिन्होंने पिछले दो मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ी को हराया है।

ने भी कड़े मुकाबले में जर्मनी के काई स्कीफर को 21-14, 16-21, 21-15 से हराकर पुरुष एकल क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वॉर्टर फाइनल में उनका सामना थाइलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न और आयरलैंड के नात एनगुएन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदांबी का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें हमवतन भारतीय खिलाड़ी अजय जयराम के खिलाफ 6-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी, जिससे उनकी ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ करने की उम्मीदों को झटका लगा है।

मलेशिया, इंडोनेशिया और थाइलैंड के पहले दौर में हारने वाले श्रीकांत को ओलिंपिक में क्वॉलिफाइ करने के लिए टूर्नमेंट जीतना होगा या लगातार टूर्नमेंटों के क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी। एन सिक्की रेड्डी को भी मिश्रित युगल और महिला युगल दोनों वर्ग में हार झेलनी पड़ी।

सिक्की और उनकी महिला युगल जोड़ीदार अश्विनी पोनप्पा को गैब्रिएला स्टोवा और स्टीफनी स्टोवा की तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 18-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। मिश्रित युगल में सिक्की और प्रणव जैरी चोपड़ा को गोह वून हुआत और लेई शिवान जेमी की मलेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ कड़े मुकाबले में 16-21, 21-17, 11-21 से शिकस्त मिली।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *