T20 WC: तीसरी बार हैटट्रिक से चूकीं पूनम यादव

सिडनी ने शुक्रवार को महिला टी-20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर भारत को 17 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस लेग स्पिनर ने चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान वह हालांकि हैटट्रिक से चूक गईं। टूर्नमेंट में आने से पहले पूनम चोटों से जूझ रही थीं और ठीक होने के लिए उन्होंने अपने फिजियो तथा टीम के साथियों का शुक्रिया अदा किया है।

पूनम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पुरस्कार लेने के बाद पूनम ने कहा, ‘जब मैं चोटिल थी तब मेरे फिजियो और टीम के साथियों ने मेरा काफी साथ दिया। मैंने यहां पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी और मैं इसे जारी रखना चाहती थी।’ पूनम ने राचेल हायनेस और ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसा पैरी को दो लगातार गेंदों पर आउट किया।

पढ़ें-
वह हैटट्रिक के करीब थी लेकिन अगली ही गेंद पर विकेटकीपर तानिया भाटिया ने जेस जोनासन का कैच छोड़ दिया। हैटट्रिक से चूकने पर पूनम ने कहा, ‘यह तीसरी बार है जब मैं हैटट्रिक नहीं ले पाई। चोट से वापसी करना आसान नहीं होता और इसलिए मैं अपनी टीम की साथियों को धन्यवाद देती हूं।’

जीत के बाद क्या कहा कप्तान ने
टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह जीत बताती है कि टीम प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि इस पिच में ऐसी बात है जहां हम अच्छा कर सकते हैं। जानते थे कि अगर हम 140 रनों का स्कोर करने में सफल रहे तो हमारी गेंदबाज इसका बचाव कर सकती है और यही हुआ। यह पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी। हम सिर्फ 140 के स्कोर तक पहुंचना चाहते थे।’

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *