भारत के नक्शेकदम पर पाकिस्तान, वसीम अकरम पर बन रही बायॉपिक

बॉलिवुड में इस समय बायॉपिक का दौर चल रहा है। अलग-अगल स्पोर्ट्स में कई खिलाडियों की बायॉपिक बन चुकी हैं और इस समय भी कुछ पर काम चल रहा है। वहीं, अब पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री भी भारत के नक्शेकदम पर चल निकली है। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी पर बायॉपिक बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘अकरमः एक युग’ होगा।

फिल्म का टीजर रिलीज
पाकिस्तान के न्यूज पोर्टल्स के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम की बायॉपिक पर काम चल रहा है। फिल्म का फर्स्ट टीजर सामने आ चुका है। फिल्म के टीजर से पता चलता है कि यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए है।

अदील नियाजी करेंगे डायरेक्ट
एचबीएल पीएसएल 2020 के उद्घाटन समारोह के मौके पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम की लाइफ पर बेस्ड बायॉपिक ‘अकरमः एक युग’ की आधिकारिक घोषणा की गई है। इस बायॉपिक को अदील नियाजी डायरेक्ट करेंगे। फिल्म को 502 प्रॉडक्शंस और पोमेलो फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है।

वसीम का क्रिकेट करियर
वसीम अकरम ने अपने इंटरनैशनल क्रिकेट करियर के दौरान टेस्ट में 414 विकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में 502 विकेट लिए। वसीम अकरम एकदिवसीय क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *