बर्तन कौन साफ करेगा? पति-पत्नी की रोचक शर्त

सिडनीमहिला टी-20 वर्ल्ड कप-2020 का आगाज आज हो गया। ओपनिंग मुकाबला भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस खेल के दौरान दर्शकदीर्घा के बीच एक जोड़ा बैठा था और उसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। इसकी वजह है उनके बीच लगी शर्त। दरअसल, इस कपल ने रात का बर्तन साफ करने के लिए शर्त लगाई थी।

यह थी शर्त
रिपोर्ट्स की मानें तो शादीशुदा इस जोड़े के हाथ में बड़ा-सा पोस्टर था, जिसमें यह शर्त लिखी गई थी। पत्नी के हाथ में जो पोस्टर था उसमें लिखा गया था कि अगर ऑस्ट्रेलिया टीम जीती तो पतिदेव बर्तन साफ करेंगे, जबकि पति के पोस्टर में भारत के जीतने पर पत्नी के बर्तन साफ करने की बात थी। अगर शर्त के अनुसार चला जाए तो यह जिम्मेदारी पत्नी को निभानी होगी, क्योंकि भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से हरा दियाया।

फैन्स ने लिए मजे
आईसीसी के ऑफिशल इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर पर ढेरों क्रिकेट फैन्स ने भी कॉमेंट किए हैं। कुछ ने तो मजे लेते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कोई भी बर्तन साफ करने की जिम्मेदारी नहीं उठाएगा, क्योंकि वे दोनों ही आज का खाना होटल में खाने वाले हैं।

पढ़ें-

शर्त कोई जीते पति ही साफ करेगा बर्तन
एक यूजर ने इमोजी के साथ लिखा- शर्त कौन जीता इससे कोई मतलब नहीं… बर्तन तो पति ही साफ करेगा..! बता दें कि इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच ने सिडनी शोग्राउंड मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व के पहले मैच में मौजूदा विजेता आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपनी लेग स्पिन में फंसा भारत को 17 रनों से जीत दिला दी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन टीम 19.5 ओवरों में 115 रनों पर ही ढेर हो गई।

Source: Sports

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *