शाहीन बाग जाने वाले मार्ग को खोलने की अफवाह गलत : अधिकारी

नोएडा, 21 फरवरी (भाषा) नोएडा से दिल्ली के शाहीन बाग की तरफ जाने वाले रास्ते को खोले जाने की अफवाह पर अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) ने साफ किया है कि महामाया फ्लाईओवर पर लगे अवरोधकों को नहीं हटाया गया है। मार्ग खोले जाने के बारे में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से अफवाह फैल गई। अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार झा ने बताया, ‘‘उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश के अनुसार आपात वाहनों को वहां से निकाला जाता है। शुक्रवार सुबह एक एंबुलेंस को नोएडा पुलिस ने शाहीन बाग की तरफ जाने वाले रास्ते पर निकाला था, जिसकी वजह से यह अफवाह फैल गई कि शाहीनबाग की ओर जाने वाला रास्ता नोएडा पुलिस ने खोल दिया है। मार्ग खोले जाने की अफवाह गलत है।’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘नोएडा पुलिस की तरफ से इस रास्ते को नहीं खोला गया है।’’ मालूम हो कि 69 दिन से दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन चल रहा है, जिसकी वजह से नोएडा से कालिंदी कुंज होते हुए शाहीन बाग की तरफ जाने वाले रास्ते को महामाया फ्लाईओवर पर अवरोधक लगाकर रोक दिया गया है। इस रास्ते के बंद होने की वजह से नोएडा से बदरपुर बार्डर और दक्षिणी दिल्ली जाने वाले लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Source: International

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *