'अतरंगी रे' में अक्षय और सारा की जोड़ी पर सोना मोहपात्रा का सवाल, पूछा- निक जोनस से शादी पर प्रियंका चोपड़ा को क्‍यों क‍िया ट्रोल?

बॉलिवुड सिंगर अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात सामने रखती हैं। अब सोना महापात्रा ने का कहना है कि अधिक उम्र का ऐक्टर अपने से कम उम्र की ऐक्ट्रेस के साथ फिल्म में रोमांस करता है तो कोई कुछ नहीं कहता है लेकिन प्रियंका चोपड़ा जब अपने से छोटे निक जोनस के साथ शादी करती हैं तो ट्रोल हो जाती हैं।

सोना ने किया ट्वीट
दरअसल, सोना महापात्रा ने फिल्म ‘अतरंगी रे’ अक्षय कुमार के ऑपोजिट सारा अली खान को कास्ट करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने फिल्म में कास्ट की ऐज गैप को लेकर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। सोना महापात्रा ने लिखा, ‘क्या इंडिया में एक 52 साल की माधुरी दीक्षित को 24 साल के लड़के के साथ रोमांस करने के लिए कास्ट किया जाएगा? मुझे इससे कोई समस्या नहीं है लेकिन ऐसी दुनिया चाहिए जिसमें सब कुछ सही तरह से हो। जोक्स और ट्रोलिंग को याद कीजिए जब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस से शादी की थी।’

यूजर ने दिया ऐसा रिऐक्शन
सोना महापात्रा के इस विचार के बाद यूजर्स ने भी अपनी राय रखी। एक यूजर ने लिखा, समय बदल रहा है। बेब सीरीज में तब्बू के साथ ईशान खट्टर को कास्ट किया गया। ऐश्वर्या राय को उनसे छोटे रणबीर कपूर को कास्ट किया गया था।

‘अतरंगी रे’ आनंद एल राय की फिल्म
बताते चलें कि फिल्ममेकर आनंद एल. राय ने फिल्म ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष को कास्ट किया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स की मानें तो सारा इस फिल्म ‘अतरंगी रे’ में डबल रोल में नजर आ सकती हैं और अक्षय और धनुष दोनों के साथ अलग-अलग दौर के किरदार के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *