नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) दिल्ली में एक व्यक्ति ने अपनी सास की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसके शक था कि उसकी पत्नी के दो बार गर्भपात कराने के फैसले के पीछे उसकी सास थी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को मुंडका में महिला की हत्या की गई थी, जब वह पश्चिम विहार के एक निजी अस्पताल से घर लौट रही थी, जहां वह एक नर्स के रूप में काम करती थी। पुलिस ने बताया कि उसके दामाद पंकज और उसके दो साथियों उज्ज्वल डबास और अजीत ने महिला पर कथित रूप से गोलियां चलाईं, जब वह ई-रिक्शा में थी। उसे पांच गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि डबास को बुधवार को लाडपुर गांव में गिरफ्तार किया गया, जबकि अजीत और पंकज फरार हैं। पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) पी एस कुशवाह ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर डबास को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्तौल और नौ कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि अजीत और पंकज को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: International