शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान: ट्रंप की तारीफ पर आयुष्‍मान खुराना का आया रिऐक्‍शन

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, जो कि अपनी पहली भारत यात्रा पर आने वाले हैं, ने हाल ही में आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ की तारीफ की। अब इस पर ऐक्‍टर का रिऐक्‍शन आया है।

ट्रंप की प्रशंसा के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे आयुष्‍मान ने कहा कि यूएस के प्रेजिडेंट की प्रतिक्रिया देखना अद्भुत है। ट्रंप के ट्वीट पर आयुष्‍मान ने कहा, ‘मुझे उम्‍मीद है और आशा करता हूं कि ट्रंप LGBTQ कम्‍युनिटी के लोगों और उनके अधिकारों के लिए अमेरिका में ज्यादा काम करेंगे।’

ट्रंप ने बताया ग्रेटबता दें, राष्ट्रपति ट्रंप ने ब्रिटिश ऐक्टिविस्ट पीटर टैचेल के फिल्म से जुड़े ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- ‘Great’। पीटर ने फिल्म पर लिखे गए एक आर्टिकल को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, ‘भारत: एक नई बॉलिवुड रोमांटिक कॉमिडी रिलीज हुई है जिसमें गे रोमांस को दिखाया गया है। इस फिल्म में बुजुर्गों को समलैंगिकता के प्रति जागरुक करने की कोशिश की गई है। भारत में इससे पहले समलैंगिकता को वैध करार दिया जा चुका है। हु्र्रे!’

ट्रंप का ट्वीट हुआ रीट्वीट
ट्रंप के ट्वीट को पीटर ने भी रीट्वीट किया। उन्होंने कोट करते हुए लिखा कि यह प्रेजिडेंट ट्रंप द्वारा LGBT मुद्दों और अधिकारों को गंभीरता से लेने की शुरुआत है, ना कि सिर्फ एक पीआर स्टंट।

फिल्‍म को मिल रहा अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स
बात करें ‘शुभ मंगल ज्‍यादा सावधान’ की तो इसे दर्शकों की तरफ से अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। फिल्म में दो पुरुषों- आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार के प्यार की कहानी दिखाई गई है जो समाज और परिवार से अपने हक और रिश्ते की लड़ाई लड़ रहे हैं। फिल्‍म में नीना गुप्ता और गजराज राव जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं।

Source: Entertainment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *