श्रद्धा कपूर ने कही यह बात
श्रद्धा कपूर ने हाल ही में मुंबई मिरर से एक इंटरव्यू में बताया कि टाइगर श्रॉफ के पास न केवल ऐक्शन बल्कि ह्यूमर साइड भी है। ऐक्ट्रेस ने बताया कि टाइगर श्रॉफ एकमात्र ऐसे ऐक्टर है जो अपने ऐक्शन वाले रोल से फिल्म ‘बागी 3’ को आगे ले जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टाइगर श्रॉफ कितना अनुशासित हैं। ऐक्टर के ऐक्शन को लेकर प्यार पर भी श्रद्धा कपूर ने बात की। इसके साथ ही कहा कि उनका फनी साइड भी और उनके साथ कॉमिडी फिल्म में काम करना चाहेंगी।
‘
बागी 3′ के प्रमोशन में बिजी श्रद्धा और टाइगर
श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी फिल्म ‘बागी 3’ के प्रमोशन में बिजी हैं। बता दें कि ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की सेकंड इंस्टॉलमेंट में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी भी थीं। अब तीसरी इंस्टॉलमेंट में भी दिशा होंगी उनका इसमें कैमियो रोल होगा।
6 मार्च को रिलीज होगी ‘बागी 3’ अहमद खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बागी 3’ में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ के अलावा रितेश देशमुख, विजय वर्मा, अंकिता लोखंडे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी। बता दें कि ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की सेकंड इंस्टॉलमेंट में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पाटनी भी थीं। अब तीसरी इंस्टॉलमेंट में भी दिशा होंगी उनका इसमें कैमियो रोल होगा।
Source: Entertainment